Diwali Ma Lakshmi Photo Puja, दिवाली के दिन लक्ष्मीजी की ऐसी फोटो की पूजा करना होता है बेहद शुभ
दिवाली लक्ष्मीजी फोटो पूजा, दिवाली के दिन लक्ष्मीजी का कौनसा चित्र लगाकर पूजा करें
Diwali Ma Lakshmi Photo Puja, दिवाली के दिन लक्ष्मीजी की ऐसी फोटो की पूजा करना होता है बेहद शुभ
Diwali Ma Lakshmi Photo Puja: हम सभी दिवाली पूजा तो जरुर करते है लेकिन इसके लिए हमें कुछ बैटन का ध्यान रखना भी बहुत जरुरी होता है. हमें दिवाली के दिन ऐसी फोटो की पूजा करनी चाहिए जिससे की माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर हो इसलिए हम ययहां पर जानेंगे की किस फोटो की पूजा करना बेहद शुभ होता है.
दिवाली लक्ष्मीजी फोटो पूजा
दिवाली हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है, इस त्योहार को संपूर्ण भारत में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है, आपको बता दें की इस त्यौहार को सभी राज्यों और स्थानों पर अलग अलग नामों से भी जाना जाता है.
दीपावली पर माता लक्ष्मी का कौनसा चित्र लगाकर पूजा करनी चाहिए यह सभी के मन में सवाल होगा तो आइये जानते हैं, कि दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के पूजन में कैसा चित्र लगाकर पूजा करना शुभ होता है.
माँ लक्ष्मी का ऐसा चित्र ना लगाएं
माता लक्ष्मी जी की फोटो में उल्लू, हाथी या कमल पर विराजमान बताया जाता है. उल्लू पर बैठी हुई मां लक्ष्मी का चित्र पूजन में रखने से लक्ष्मी नकारात्मकता लेकर आती है. क्योंकि उल्लू वाहन से आई लक्ष्मी गलत दिशा से आने और जाने वाले धन की ओर इशारा करती हैं. इसलिए उल्लू पर लक्ष्मी का आना उतना शुभ नहीं होता.
माँ लक्ष्मी की ऐसी फोटो की पूजा करना होगा शुभ
माता लक्ष्मी जी का ऐसा चित्र या फोटो जिसमें उनके एक ओर श्रीगणेश और दूसरी ओर सरस्वती हो तथा माता लक्ष्मी दोनों हाथों से धन बरसा रही हों, धन प्राप्ति के लिए बहुत शुभ होता है. यदि बैठी हुई लक्ष्मी माता के चित्र ला रहे हैं तो लक्ष्मी मां का वह चित्र लेकर आएं, जिसमें कमल के आसन पर बैठी हुई हों और उनके आसमान सुंड उठाए हाथी हों. इस तरह के चित्र का पूजन करने से मां लक्ष्मी सदैव आपके घर में विराजमान रहेंगी. चित्र में माता लक्ष्मी के पैर दिखाई नहीं देते हों अन्यथा लक्ष्मी घर में लंबे समय तक नहीं रुकेगी. इसलिए बैठी हुई लक्ष्मी जी की पूजा करना ही सर्वश्रेृष्ठ माना गया है.
माँ लक्ष्मी जी की शुभ फोटो
- चित्र में मां लक्ष्मी के साथ अगर ऐरावत हाथी भी है, तो वह अद्भुत और शुभ फलों को प्रदान करेगा.
- कुछ तस्वीरों में लक्ष्मी मां के दोनों और दो हाथी बहते पानी में खड़े होते हैं, और सिक्कों की बारिश करते हैं.
- इस तरह का चित्र पूजने से किसी भी स्थिति में घर में धन की कमी नहीं होती.
- इसके अलावा यदि सूंड में कलश लिए हुए हाथी भी खड़े हों तो शुभ माना जाता है.
सभी ताजा अपडेट के लिए आप टेलीग्राम चैनल से जुड़े – क्लिक करें