कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password Reset) रिसेट कैसे करे
कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड रिसेट कैसे करें, Computer Password Reset Kaise Kare
कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password Reset) रिसेट कैसे करे
Computer Password Reset, Computer Password Reset Kaise Kare, Laptop Password Reset Kaise Kare, Password Reset Karne Ka Tarika, Password Reset Tips, Computer Password Reset Karne Ka Aasan Tarika, #Kaise Kare Search Duniya, @SearchDuniya #Search Duniya
सरकारी योजनाओं की अपडेट के लिए Telegram Join करें – Click Here
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Computer Password Reset कैसे करें इसकी पूरी जानकारी देने वाले है ताकि आपको अच्छे से समझ मे आ सके और आपको अपने कंप्यूटर पासवर्ड को रिसेट करने मे कोई परेशानी ना हो।
Computer Password Reset Kaise Kare: कम्पूटर में डाटा सुरक्षित रखने के लिए हम पासवर्ड का उपयोग करते है, ताकि डाटा कोई चोरी न कर सके, वर्तमान समय में साइबर क्राइम की संख्या में बढ़ गई है, इसलिए अपने कंप्यूटर में पासवर्ड रखना जरूरी है, लेकिन पासवर्ड लगाने पर एक समस्या यह आती है, लेकिन कई बार अपने कंप्यूटर को अधिक दिन तक प्रयोग नहीं करने के कारण हम अपना पासवर्ड भूल जाते है, पासवर्ड भूल जाने पर आप अपने ही कम्प्यूटर को एक्सेस नहीं कर सकते। अगर आपके सामने इसी प्रकार की समस्या है, तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password) रिसेट करने की जानकारी देंगे, ताकि आपको कोई परेशानी ना हो।
यह भी पढ़ें – कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने
यह भी पढ़ें – दो कम्प्युटर के बीच फाइल शेयर कैसे करें
इंटरनेट पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से
आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे, जिनकी सहायता लेकर आप अपना भूला हुआ पासवर्ड पता कर सकते है, आप चाहे तो अपने पासवर्ड को डिलीट भी कर सकते है, लेकिन इंटरनेट पर यह सभी सॉफ्टवेयर पेड होते है, इसके लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ता है, लेकिन हम आपको बिना किसी सॉफ्टवेयर के कम्प्यूटर के पासवर्ड को रिसेट करने के बारें मे बता रहे है।
कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट करने के लिए आवश्यक चीजे
- आपके पास एक पेनड्राइव (Pendrive) या फिर डीवीडी प्लेयर (Dvd player) होना चाहिए।
- आपके कंप्यूटर में जो भी विंडो पहले से इनस्टॉल हो जैसे 7, 8 या 10 आपके पास वही सेटअप होना चाहिए, तभी आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है।
- इसके बाद आपको पेनड्राइव को बूटेबल बनाना होगा, बूटेबल बनाने के लिए आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता होगी।
कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे ?
सबसे पहले आपको अपनी पेनड्राइव को बूटेबल बनाना है, क्योकि जब पासवर्ड रिसेट किया जाता है, उस समय विंडो सेटअप पर जाना होता है, वही पर आप पासवर्ड को रिसेट कर सकते है।
पेनड्राइव बूटेबल बनाने के बाद आपको कंप्यूटर में पेनड्राइव इन्सर्ट करें। इसके बाद आप अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना है, इसके बाद जैसे ही कंप्यूटर स्क्रीन ऑन हो आपको कीबोर्ड में f12 कीज को प्रेस करना है, अब आप बूट मेनेजर (Boot Manager) में पहुँच जाएंगे, यहाँ पर आपको यूएसबी एचडीडी (USB HDD) सेलेक्ट करना है, इसके बाद विंडो सेटअप स्टार्ट हो जायेगा।
विंडो सेटअप स्टार्ट होने के बाद आपको विंडो सेटअप में नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने रिपेयर योर कंप्यूटर (Repair Your Computer) का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना है।
अब आपको ट्रबलशूट पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको Advanced Options पर क्लिक करना है, अब आपको Command Prompt पर क्लिक करना है।
कमांड में आपको नीचे दिए गए कमांड को टाइप करना है।
- c:
- cd windows
- cd system32
- copy utilman.exe
- copy cmd.exe cmd1.exe
- del utilman.exerename cmd.exe utilman.exe
- exit
- इसके बाद अपने कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करना होगा
कम्प्यूटर रिस्टार्ट होने के पश्चात आपके सामने Ease of Access का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है, इसके बाद कमांड मोड ओपन हो जायेगा।
अब आपको कमांड में Control Userpasswords2 टाइप करे, इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा जहाँ से आप कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कर सकते है।
इसके बाद आपके सामने रिसेट पासवर्ड (Reset Password) का ऑप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है, यहाँ पर आपको नया पासवर्ड डालना है।
अत: इस प्रकारिया को फॉलो करने के बाद आप अपने कंप्यूटर का पासवर्ड रिसेट कर सकते है।
निष्कर्ष:
इस लेख मे हमने आपको कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password Reset) रिसेट कैसे करे के बारें मे जानकारी प्रदान की है। इसलिए हमे उम्मीद है की आपको इस लेख को कुछ सहायता जरूर मिली होगी।
यह भी पढ़ें- कॉलेज लेक्चरर बनने की पूरी जानकारी यहां से देखे
यह भी पढ़ें- डेली सरकारी जॉब की अपडेट यहां से देखें
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़े | Click Here |
Search Duniya Home | Click Here |
कंप्यूटर पासवर्ड से जुड़े सवाल व उनके जवाब
क्या हम अपने कंप्यूटर पासवर्ड को रिसेट कर सकते है?
हां
अपने कंप्यूटर के पासवर्ड रिसेट कैसे करें?
अपने कंप्यूटर के पासवर्ड रिसेट करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल मे बताई गई है।