काल बारिंग (Call Barring) सेटिंग यूज कैसे करें, Search Duniya
आज के इस लेख मे हम काल बारिंग (Call Barring) सेटिंग के विषय में विस्तार से जानेंगे। तो आप इस लेख को आखिर तक पढ़ें।
ताजा अपडेट के लिए Telegram Join करें – Click Here
वर्तमान समय में मोबाइल फ़ोन का उपयोग रेगुलर बढ़ता जा रहा है, क्योंकि हमारे लगभग कार्य अथवा जानकारी मोबाइल के माध्यम से होने लगे है। हमारे मोबाइल फ़ोन्स में बहुत सारे महत्वपूर्ण फीचर्स उपलब्ध होते है। जो की सभी लोगो को पता नहीं होती है। इन्ही में एक फीचर काल बारिंग है। काल बारिंग (Call Barring) सेटिंग क्या है, और इसे कैसे यूज़ करते है? इसके विषय में आपको यहां पर विस्तार से बताया गया है।
काल बारिंग किसे कहते है
काल बारिंग का अर्थ काल को रोकना होता है, अर्थात हमारे फ़ोन में कई काल्स आते है, जिन्हें हम प्रतिबंधित करना चाहते है इसके साथ-साथ यदि आप चाहते है, कि आपके मोबाइल से कोई भी आउट गोइंग कॉल न कर पाए या काल ब्लाक करना चाहते है, तो यह सभी विकल्प काल बारिंग सेटिंग से कर सकते है। काल बारिंग सेटिंग का उपयोग इन परिस्थितियों के लिए कर सकते है।
- आपके मोबाइल पर आने वाले सभी इनकमिंग कॉल्स ब्लॉक कर सकते है।
- रोमिंग के समय आने वाले कॉल ब्लॉक कर सकते है।
- आपके मोबाइल से अगर कोई इंटरनेशनल कॉल करें तो उसे ब्लॉक कर सकते है।
- सभी आउटगोइंग कॉल्स ब्लॉक कर सकते है।
ऐसे करे काल बारिंग सेटिंग
सबसे पहले मोबाइल में सेटिंग ओपन करे
कॉल बारिंग आप्शन का उपयोग करनें के लिए मोबाइल में इसे एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको फ़ोन के कॉल सेटिंग आप्शन करना होगा। यदि आप एंड्राइड फ़ोन प्रयोग कर रहे है, तो इसके लिए आपको कॉल डायल ओपन करना होगा और मोर आप्शन पर क्लिक करना होगा। कॉल सेटिंग ओपन करने के लिए आप मोबाइल के सेटिंग्स में जाकर भी कॉल सेटिंग्स को ओपन कर सकते है।
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद
आपनि काल डायल में जाकर सेटिंग ओपन कर लिया है, तो आप को काल बारिंग सेटिंग सामने दिख जायेगी, यदि आप को कॉल बारिंग का आप्शन नहीं दिख रहा हे तो, आप मोर सेटिंग का ऑप्शन पर क्लिक करके काल बारिंग सेटिंग पर जाकर भी इस आप्शन का उपयोग कर सकते है।
अब कॉल बारिंग आप्शन ओपन करे
जैसे ही आप कॉल बर्रिंग आप्शन पर क्लिक करते है, यहाँ आपको कई आप्शन मिलेंगे जैसे- आउटगोइंग कॉल, इनकमिंग कॉल्स आदि। आप अपनी इच्छानुसार जिस आप्शन का उपयोग करना चाहते है, उसे टर्न ऑन करे, जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे यह आपसे कोड मांगेगा जो कॉल बारिंग डिफ़ॉल्ट कोड होता है, कोड डाल कर जैसे ही ok पर क्लिक करेंगे यह सुविधा एक्टिवेट हो जायेगी।
यह भी पढ़ें
राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की पूरी डिटेल देखे
नया राशन कार्ड किसका किसका बना है ऐसे चेक करें
किसी भी बोर्ड कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड करें
इस प्रकार आप काल बारिंग (Call Barring) सेटिंग का उपयोग कर सकते है। यदि आपको यह लेख अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है।
ये भी पढ़ें – डेली सरकारी जॉब की अपडेट यहां से देखें
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़े | Click Here |
Search Duniya Home | Click Here |