पहली बार विधायक बने और सीधे राजस्थान के सीएम, यहां पढ़ें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का राजनीतिक सफर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जुड़ी कुछ खास बातें

पहली बार विधायक बने और सीधे राजस्थान के सीएम, यहां पढ़ें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का राजनीतिक सफर
राजस्थान में मुख्यमंत्री फेस का सस्पेंस बना हुआ था. जो आज पूरा हो गया है. आज राजस्थान के नए मुख्यमंत्री घोषणा कर दी गई है. जयपुर के सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है. राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा ते किए गए नाम का ऐलान किया गया. राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिला. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी भजन लाल शर्मा को दी गई.
भजन लाल शर्मा ने कहां से लड़ा चुनाव था
भजनलाल शर्मा ने जयपुर शहर की सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर बने विधायक, भजन लाल शर्मा मुख्य रूप से भरतपुर के नदबई के समीप अटारी गांव के रहने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी में भजनलाल शर्मा प्रदेश मंत्री के तौर पर पार्टी में कार्य कर रहे थे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जुड़ी कुछ खास बातें
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने माता-पिता के इकलौते बेटे हैं. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं.