Latest News
REET Document Verification 2023: रीट में आपको ये दस्तावेज़ लेकर जाना है अनिवार्य, वरना हो जाएंगे बाहर
REET Document Verification List 2023, रीट के लिए आवश्यक दस्तावेज़
REET Document Verification 2023: रीट में आपको ये दस्तावेज़ लेकर जाना है अनिवार्य, वरना हो जाएंगे बाहर
REET Document Verification List 2023: रीट रिजल्ट 2023 सभी विषयों का जारी कर दिया गया है अब REET काउंसलिंग में छात्रों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की सूची जारी की गई है। REET में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए 2 जूना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
- उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय सभी आवश्यक दस्तावेज सहित उपस्थित होना होगा।
- REET Level 1 Document Verification List, REET Level 2 Document Verification List, में आपको REET Level 1 और REET Level 2 के लिए काउंसलिंग के समय आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची दी गई है।
- इस सूची को देखकर सभी युवाओं को अपने दस्तावेज़ तैयार रखने होंगे जिससे की आपको स्तावेज़ सत्यापन के समय किसी परेशानी ना हो।
REET Document Verification Latest News
REET Document Verification List 2023 में REET मैंस एग्जाम 2023 के रिजल्ट लेवल 1 की मात्रा 26 मई 2023 को जारी की गई है और रीट लेवल 2 का रिजल्ट 14 जून तक सभी विषयों का जारी कर दिया गए है।
- REET Mains Result 2023 जारी होते ही, REET भर्ती के लिए दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया जून माह में शुरू होगी।
- इसके लिए उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज़ के बारें में पता होना चाहिए ताकि वे सभी दस्तावेज़ तैयार रखें।
- REET 2023 के लिए दस्तावेज़ सत्यापन के लिए 2 गुना उम्मीदवारों को बुलाया गया है।
REET Document Verification Important Details
- REET काउंसलिंग में दस्तावेज़ सत्यापन के समय अपने मूल दस्तावेज़ लेकर जाना है।
- सभी दस्तावेजों में आपका नाम, माता-पिता का नाम व डेट ऑफ बर्थ सही होनी चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट व लाभ प्रदान किया जाएगा।
- सभी उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों के 4 सेट फोटो कॉफी अपने साथ लेकर जाना चाहिए।
- सभी उम्मीदवारों को अपना चरित्र प्रमाण पत्र भी देना होगा।
- इसके साथ ही उम्म्द्वरोन को पुलिस वेरिफिकेशन भी देना होगा जिसमें आपके ऊपर कोई अपराध या कानूनी कार्यवाही नहीं होनी चाहिय।
रीट के लिए आवश्यक दस्तावेज़
REET Document Verification Documents: नीचे बताए गए दस्तावेज़ आपको अपने पास तैयार रखने है की आपको बाद में कोई असुविधा ना हो।
- मूल आवेदन पत्र
- 10वीं मार्कशीट
- 12वीं मार्कशीट
- BSTC में प्रवेश की तिथि का प्रमाण पत्र
- BSTC मार्कशीट (दोनों वर्षों की)
- BSTC प्रमाण पत्र
- BSTC चरित्र प्रमाण पत्र
- REET प्रमाण पत्र 2021
- चरित्र प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल पता प्रमाण
- स्काउट गाइड प्रमाण पत्र
- अविवाहित/विवाहित शपथ पत्र (विवाहित होने का प्रमाण पत्र)
- घोषणा (निर्धारित प्रारूप में)
- शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
- बैंक डायरी की प्रतिलिपि
- पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र (नियुक्ति के बाद)
- स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (नियुक्ति के बाद)
- B.Ed के चरित्र प्रमाण पत्र
- B.Ed की मार्कशीट (दोनों वर्षों की)
- B.Ed प्रमाण पत्र
- B.Ed में प्रवेश की तिथि का प्रमाण पत्र
- REET प्रमाण पत्र 2021
आवश्यक लिंक
रीट से जुड़ी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए क्लिक करें | Click Here |
रीट रिजल्ट 2023 नाम वाइज चेक करें | Click Here |
रीट कट ऑफ देखें | Click Here |
अन्य जॉब व रिजल्ट देखें | Click Here |
रीट के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या चाहिए?
रीट के लिए आवश्यक दस्तावेज़ की सूची ऊपर आर्टिकल में दी गई है।
What is the process after passing REET?
REET काउंसलिंग में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को मूल दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे।