Rajasthan Youth Budget 2024, युवाओं व छात्रों को समर्पित होगा ये बजट जानिए फायदे
Rajasthan Youth Budget 2024- 2025
Rajasthan Youth Budget 2024, युवाओं व छात्रों को समर्पित होगा ये बजट जानिए फायदे
Rajasthan Youth Budget, राजस्थान युथ बजट 2024, Youth Budget Rajasthan Latest News, राजस्थान का अगला बजट युवाओं, छात्रों को समर्पित देखें पूरी जानकारी
राजस्थान के नए मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा 1st time आगमी वित्त वर्ष 2024 25 के लिए युवाओं के लिए खास बजट होने की उम्मीद है। इस बजट में नई भर्तियों व नौकरियों पर फॉक्स किया जा रहा है।
Rajasthan Youth Budget 2024- 2025
मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहाँ की युवा देश और प्रदेश की प्रगति का आधार हैं। युवाओं की रचनात्मक सोच, ऊर्जा एवं क्षमता से देश के विकास को नए आयाम प्रदान करती है। राजस्थान सरकार युवाओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल विकास तथा रोजगार को लेकर बजट में इस बार एतिहासिक फैसले लेने की उम्मीद है।
यानि की इस बजट में बेरोजगारों को नौकरी और परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए नौकरियों के भरमार अवसर लाये जा सकते है।
Youth Budget Rajasthan Overviews
बजट का नाम | Rajasthan Youth Budget |
विभाग | राजस्थान विभाग |
बजट का प्रकार | राजस्थान युथ बजट |
लाभार्थी | युवाओं, छात्रों को समर्पित |
सुझाव का प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
उद्देश्य | युवाओं की रचनात्मक सोच, ऊर्जा एवं क्षमता से देश के विकास को नए आयाम देना |
युवाओं एवं छात्रों की भावनाओं को समर्पित होगा Rajasthan Youth Budget
राजस्थान राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष बजट युवाओं की भावनाओं के अनुरूप तैयार कर रही है, सरकार हमेशा सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कार्यों में अग्रसर रहने के लिए फैसले लिए है। राज्य के सभी नागरिकों के जनकल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएँ संचालित करके लाभ प्रदान किया जा रहा है।
Rajasthan Budget 2024-25 के लाभ एवं विशेषताएं
- आयुष्मान कार्ड में फ्री इलाज की राशि को बढ़ाने को लेकर
- पीएम किसान योजना की राशि
- नई भर्तियां
- पैशन राशि
- दीया कुमारी ने कहा- सक्षम आंगनबाड़ी योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों का अपग्रेडेशन करना
- महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया जा सकता सकता है।
- महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया ।
- युवाओं को रोजगार देने और उन्हें कई तोहफे दिए जा सकते हैं. युवाओं को रोजगार भत्ता, भर्ती और परीक्षा में जाने के
- लिए परिवहन सुविधा देने की कोशिश चल रही है. वहीं, किसानों को पेट्रोलियम पदार्थों में सरकार राहत दे सकती है.
- डीजल और पेट्रोल में राहत मिल सकती है.
- कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम,
- हर घर नल का जल,
- चिरंजीवी योजना का आयुष्मान योजना से मर्जर,
- युवाओं को स्टॉर्ट-अप लोन,
- किसानों को ब्याज मुक्त लोन,
- अवैध माइनिंग पर सख्ती व
- टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई अहम ऐलान कर सकती हैं
सभी लेटेस्ट अपडेट क्या मोबाइल पर प्राप्त करने चाहते है – Yes/No