Rajasthan 65000 Vacancy : राजस्थान में 65000 पदों पर 27 भर्तियों को लेकर बड़ी खबर
Rajasthan 65k Vacancy, Rajasthan 65000 Vacancies Update
Rajasthan 65000 Vacancy : राजस्थान में 65000 पदों पर 27 भर्तियों को लेकर बड़ी खबर
Rajasthan 65000 Vacancy, Rajasthan 65k Vacancy, Rajasthan 65000 Vacancies Update, Rajasthan News Vacancy News, Rajasthan Bharti News, Rajasthan 65000 Bharti News, Board Result, Rajasthan Sarkari Bharti
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल टेलीग्राम से जुड़ें – Click Here
Rajasthan 65000 Vacancy: राजस्थान में 65000 पदों पर 27 भर्तियों को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। लाखों अभ्यर्थी जो प्रतियोगी करीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उन्हे अब अब बड़ा झटका लगा है। जैसे की हम सभी जानते है की अब राजस्थान में चुनाव नजदीक है और अब आचार संहिता लागने में कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में आचार संहिता लगने के बाद 65000 पदों पर होने वाली 27 भर्तियाँ प्रभावित होंगी। ऐसे में इस साल इन भर्तियों की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी। आचार संहिता के चलते 14 भर्तियो के 45000 पदों पर नियुक्तियां प्रक्रिया भी स्टॉप हो जाएंगी।
20000 पदों पर भर्ती परीक्षा अगले साल होगी, इनमें से अधिकतर चिकित्सा विभाग की तीन बड़ी भर्तियां शामिल है। इधर बेरोजगार युवा नौकरी का इंतजार कर रहे है तो दूसरी और आचार संहिता के कारण भर्ती प्रक्रिया कुछ समय के लिए रुक सकती है। इस आर्टिकल में आपको सभी भर्तियों की लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले उपलब्ध कारवाई जा रही है।
Rajasthan 65000 Vacancy
इन भर्तियों में तीन बड़ी भर्तियाँ भी शामिल है जो किसी कारण वस अब अटक गई है। इनमें आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का पेपर आउट होने के कारण इस फिर से आयोजित किया जाएगा इसके साथ ही कुछ भर्तियाँ भी प्रभावित हुई है।
राजस्थान में कई सारी भर्तियाँ चल रही है जिनमें से कुछ पेंडिंग चल रही है अब इन भर्तियों का आयोजन भी अगले साल ही होगा। इन भर्तियों में बड़ी भर्ती रीट भी शामिल है। इसके साथ ही अब होने वाली नई भर्तियाँ भी अगले साल ही संभव हो पाएँगी। ऐसे में आपको अगले साल होने वाली भर्तियों की जानकारी आपको इस लेख में दी गई है।
अब अटक जाएंगी ये बड़ी भर्तियाँ
ये तो हम सभी को पता है की अब
अगले साल तक अटक जायेगी ये 45 हजार भर्तियाँ
अब बीएस कुछ ही दिनों में चुनावी आचार संहिता लागू होने वाली है आचार संहिता के चलते 14 भर्तियों के 45 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अटक सकती है। इसके अलावा 13 भर्तियों के करीब 20 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा अगले साल होगी।
जिन पदों पर नियुक्ति अटकेगी उसमें सर्वाधिक पद चिकित्सा विभाग के बताये जा रहे है। शिक्षा विभाग की 3 बड़ी भर्तियों के 63 हजार से अधिक पदों से करीब 10 हजार पदों पर नियुक्ति अटक सकती है।