Online Business Kaise Shuru Kare, ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें
घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें, ऑनलाइन बिजनेस से पैसे कमाने के तरीके
Online Business Kaise Shuru Kare, ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें
Online Business Kaise Shuru Kare: आज के समय में कुछ लोग Online माध्यम से पैसे कमाते है। तो कुछ लोग Online माध्यम से पैसे कमाने के बारें में जानना चाहते है। हर कोई Online Business करके पैसे कमाना चाहता है। Online Business करके घर बैठे पैसे कमा सकते है। अगर आप भी Online Business करना चाहते है, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद है। क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Online Business से पैसे कमाने के बारें में बताएँगे, जिसे जानने के बाद आप भी आसानी से घर बैठे Online Business के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
Online Business
Online इंटरनेट की सहायता से किये जाने वाले Business को Online Business कहते है। Online Business से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Online Business के सभी तरीको के बारें में बताएँगे, जिन्हे फॉलो करने के बाद आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
Online Business Kaise Shuru Kare?
Online Business शुरू करने के कुछ तरीके आपको नीचे दिये गए है। जिन्हे फॉलो करके आप महीने के 40 से 50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है।
1॰ एक बिजनेस आइडिया चुने
Online Business को शुरू करने से पहले आपको एक अच्छा बिजनेस आइडिया चुनना होगा। बिजनेस आइडिया ऐसा होना चाहिए जिससे आप लोगो की समस्याओ को हल कर सके, और पैसे कमा सके।
किसी भी Online Business को चुनने से पहले आपको उस Business के बारें में मार्केट रिचर्स करना है। और सुनिश्चित करना है की इस Business की आने वाले समय में कितनी डिमांड है।
2॰ Domain रजिस्टर करें
Online Business को शुरू करने से पहले आपको उस बिजनेस के नाम से Domain रजिस्टर करावा लेना है। Domain नाम आपके वेबसाइट का एड्रेस होता है। जिसे लोग गूगल पर सर्च करके आपकी वेबसाइट पर आ सकते है। इसलिए Domain नाम रजिस्टर करवाना जरूरी होता है।
Domain रजिस्टर करवाने के लिए 500 रुपये लगते है। आप 500 रुपये में आसानी से Domain रजिस्टर करावा सकते है।
Domain रजिस्टर करवाने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले Hostinger वेबसाइट पर जाना है।
- अब Hostinger के Domain वाले सेक्शन में जाए और अपने Domain नाम को सर्च बॉक्स में टाइप करें।
- नाम टाइप करने के बाद चेक करें की क्या वह Domain नाम मौजूद है, अगर आपके द्वारा टाइप किया गया नाम मौजूद नही है तो कोई दूसरा नाम टाइप करें।
- अगर आपका Domain नाम मौजूद है, तो उसे Add To Cart वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद Domain नाम रजिस्टर करने के लिए पेमेंट करें।
- अब आपका Domain नाम रजिस्टर हो चूका है।
Web Hosting खरीदें
Domain नाम खरीदने के बाद आपको Hosting खरीदना है। Web Hosting एक तरह का सर्वर है, जहां आपके वेबसाइट का सारा डाटा स्टोर होता है। आपका वेबसाइट इंटरनेट पर एक्सेस किया जा सकता है।
एक अच्छा सा Web Hosting खरीदने के लिए आपके 2000 रुपये का बजट होना चाहिए। Web Hosting कई सारी कंपनीया प्रोवाइड करती है। लेकिन सबसे अच्छा और सबसे सस्ता Hostinger कंपनी का Web Hosting है।
Hostinger के Web Hosting फायदे नीचे दिये गए है।
- आपके वेबसाइट का स्पीड फास्ट रहता है।
- यह 99% Uptime प्रदान करता है।
- इसका होस्टिंग काफी सस्ता रहता है।
- Money-Back गारंटी देता है।
- इसका इंटरफ़ेस काफी आसान है।
खुद का वेबसाइट बनाये
Domain नाम खरीदने के बाद आपको Web Hosting खरीदना है। और यह सब हो जाने के बाद आपको खुद की एक वेबसाइट बनाना है। जिससे आपको कंटेन्ट लिखना है।
आज के समय में वेबसाइट बनाना आसान काम है। आप अपनी खुद की वेबसाइट 30 मिनट में बनाना सकते है। बस आपके पास WordPress का ज्ञान होना चाहिए।
वेबसाइट को बनाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपकी वेबसाइट SEO फ्रेंडली है की नहीं क्योकि अगर आपकी वेबसाइट SEO फ्रेंडली नहीं है तो आपके लिए गूगल पर रैंक करना काफी मुश्किल है।
अगर आप WordPress का उपयोग करके वेबसाइट बनाते है तो आपकी वेबसाइट SEO फ्रेंडली ही होगी।
WordPress से वेबसाइट बनाने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपने जो Hosting खरीदा है, वहाँ पर जाए।
- अब अपने डोमेन नाम पर Website वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद Install WordPress विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके वेबसाइट पर WordPress इनस्टॉल होगा।
- WordPress इनस्टॉल होने के बाद अब आपको यहाँ पर Edit Website पर क्लिक करें।
- अब आप WordPress डैशबोर्ड खुलेगा उसमें आपको Appearence वाले ऑप्शन में जाना है।
- अब आपको Generatepress इनस्टॉल करना है और Activate करना है।
आर्गेनिक ट्रैफिक लाएं
वेबसाइट बन जाने के बाद आपको अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना है। क्योकि बिना ट्रैफिक के आपकी वेबसाइट पर कोई विजिटर नही आएगा।
अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको कंटेन्ट लिखना होगा ताकि लोग आपकी वेबसाइट को सर्च करें।
वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक को लाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट का SEO करना होगा। SEO का अर्थ होता है वेबसाइट को सर्च इंजन के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करना। SEO को सही करने के लिए आपको Google Algorithm को अच्छे से समझना होगा। Google अपने Algorithm का इस्तेमाल करके ही वेबसाइट को रैंक करता है।
अपने बिज़नेस की डिजिटल मार्केटिंग करें
जब आप खुद अपनी वेबसाइट बना लेते है। तो SEO से वेबसाइट पर ट्राफिक आने में समय लग सकता है। इसलिए अपने बिज़नेस की डिजिटल मार्केटिंग करना जरूरी है। बिज़नेस की डिजिटल मार्केटिंग करके ही बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुचा सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग करने के तरीके नीचे दिये गए है।
- Google Ads
- Facebook Marketing
- Video Marketing
- Email Marketing
सोशल मीडिया पर शेयर करें
आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग करते है। इसलिए अपने बिजनेस को प्रोमोट करने का सबसे अच्छा साधन सोशल मीडिया है। सोशल मीडिया की मदद से आप अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुचा सकते है।
Sarkari Yojana | Click Here |
Latest News | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Telegram | Click Here |