ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Latest News

India Women Vs Australiya Women T-20 Match, भारत की पहले ही T-20 मे शानदार जीत

ind women vs aus women

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

India Women Vs Australiya Women T-20 Match: भारत की पहले ही T-20 मे शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रोंदा।

भारत महिला टीम ने तीन मैच T-20 सीरीज मे पहले मुक़ाबले मे ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 9 विकेट से हरा कर जीत आसिल कर ली हैं, ऑस्ट्रेलिया टीम से मिले 141 रन का लक्ष्य भारत ने 1 वीकेट खो कर 18 वें ओवर मे शानदार जीत अपने नाम कर ली।

India Women Vs Australiya Women T-20 Match: यह मैच भारत के मुंबई डीवाई स्टेडियम मे खेला जा रहा था, भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 141 रन की पारी खेली, भारत ने अपना एक विकेट खोकर 18 वें ओवर मे जीत हासिल कर और तीन मैच सीरीज मे 1-0 की बढ़त बना ली हैं।

 Bharat ने Australia को हराया

भारतीय महिला टीम ने तीन मैच T-20 सीरीज मे पहली सीरीज मे अपनी जगह बानाली हैं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया टीम को  पहले बल्लेबाजी देते हुये 19.2 ओवर मे सभी विकेट चटकाते हुये 141 रन बनाए। इसके जवाब मे भारत टीम ने 17.4 ओवर मे एक विकेट खोकर 145 रन बना लिया और मैच को नौ विकेट से जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए Phoebe Litchfield ने 49 रन व Ellyse Perry ने 37 रन की परी खेली, इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा Beth Mooney 17 रन और Annabel Sutherland ने 12 रन ही दहाई का आकडा ही छू पायी।

भारत के लिए Titas Sadhu ने चार विकेट लिए। Shreyanka Patil और Deepti Sharma को दो-दो विकेट मिले। Renuka Singh और Amanjot Kaur को एक-एक विकेट मिला।

142 रन के लक्ष्य का पीछा करतेहुए भारत टीम ने शानदार शुरुआत की। 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की। Smriti Mandhana और Shafali Verma की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। Smriti Mandhana 54 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। Shafali Verma 64 रन और Jemimah Rodrigues छह रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र विकेट Georgia Wareham ने लिया।

सरकारी योजनाओं की अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए क्लिक करेंClick Here
Official WebsiteClick Here
नई योजनाओं के बारें में जानेClick Here
होम पेज

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button