Gadar 2 Teaser : ‘दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको टीका लगाओ वरना लाहौर ले जाएगा’, गदर 2 मूवी के डायलॉग की हर तरफ चर्चा
फिल्म 'गदर' को 9 जून को फिर से रिलीज कर दिया गया है और साथ ही इसके अंत में 'गदर 2'की भी झलक दिखाई देगी ! Gadar 2 के टीजर से एक डायलॉग निकलकर सामने आया है जो की काफी मजेदार है !
Gadar 2 Teaser : पाकिस्तान का दामाद है यह, इसको टीका लगाओ वरना लाहौर ले जाएगा, गदर 2 मूवी के डायलॉग की हर तरफ चर्चा
फिल्म ‘गदर 2’ का एक डायलॉग काफी चर्चा में बना हुआ है, और यह डायलॉग दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है, इस डायलॉग की हर तरफ चर्चा बनी हुई है !
हाइलाइट्स
- ‘दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको टीका लगाओ, वरना लाहौर ले जाएगा’, ‘गदर 2’ के डायलॉग की हर तरफ है चर्चा
- यह डायलॉग जाहिर तौर पर अनिल शर्मा के दिमाग में तब भी था जब वह 2001 में रिलीज़ हुई ‘गदर’ बना रहे थे.
- सनी देओल, अमीषा पटेल और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है.
फिल्म के अंत में आप ‘गदर’ में जो देखेंगे वह Gadar 2 का टीजर है,
जिसकी शुरुआत एक महिला की आवाज में डायलॉग से होती है, जो इस तरह है:
‘दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको नारीयल दो, टीका लगाओ, वरना लाहौर ले जाएगा।’
यह डायलॉग जाहिर तौर पर अनिल शर्मा के दिमाग में तब भी था जब वह 2001 में रिलीज़ हुई ‘गदर’ बना रहे थे,
लेकिन किसी तरह उन्होंने इसका इस्तेमाल न तो फिल्म में किया और न ही इसके प्रचार में।
इसके अलावा, आपको इमोशन और एक्शन से भरपूर कुछ सीन्स भी दिखाई देंगे।
यह टीज़र अब से कुछ घंटों में इंटरनेट पर आ जाएगा।
‘गदर 2’ का फेमस डायलॉग
सनी देओल, अमीषा पटेल और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है और ज़ी स्टूडियो और अनिल शर्मा इसके लिए तैयार हैं। उत्कर्ष को 2018 में जब आपने ‘जीनियस’ में देखा था तब से अब तक टीज़र में आप उनके बदलाव को देखेंगे।
गुरुद्वारे में किस पर बवाल
बॉलीवुड स्टार्स सनी देओल और अमीषा पटेल ने एक गुरुद्वारे के अंदर एक सीन फिल्माया जिसे बाद में ‘अनुचित’ माना गया।
मामले को लेकर मैनेजमेंट ने प्रेस कांफ्रेंस की।
उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म की टीम यहां आई थी और उनका सेवा भाव से स्वागत किया गया।
हालांकि, जल्द ही एक वीडियो वायरल हो गया, जहां एक्टर गुरुद्वारे में ‘अनुचित’ हरकतों में उलझे देखे गए।
इस घटना से गुरुद्वारा प्रबंधन और सिख समुदाय में काफी रोष है।