Freelancing Se Paise Kaise Kamaye, फ्रीलांसर बनकर पैसे कमाने की पूरी जानकारी यहां से देखें
Freelancing बनने के तरीके यहां से देखें
Freelancing Se Paise Kaise Kamaye, फ्रीलांसर बनकर पैसे कमाने की पूरी जानकारी यहां से देखें
Freelancing Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है। तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प फ्रीलांसिंग का होगा। फ्रीलांसिंग के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पैसे कमा सकते है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे, की आप किस तरह फ्रीलांसिंग के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते है।
Freelancing
Freelancing में किसी कंपनी के काम को ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। जिसके बदले Freelancing को पैसे दिये जाते है। Freelancing में ग्राफिक डिजाइन, कॉपी राइटिंग और फोटोग्राफी जैसे रचनात्मक काम सबसे ज्यादा किए जाते है। इसके अलावा परामर्श, अनुवाद, विपणन और सोशल मीडिया प्रबंधन जैसे काम भी किए जाते है।
Freelancing कैसे बनें
अगर आप एक Freelancing बनना चाहते है। तो आपको नीचे सी गई बातों का पालन करना आवश्यक है।
- आप जिस में काम में निपुण है, उस काम को चुने।
- अब आपको Freelancing की वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाना है।
- अब आपको अपना पोर्टफोलियो बनाना है और अपनी विशेषता बताना है।
- अब आप जो काम अच्छे से कर सकते है। उस काम की अच्छे से जानकारी दें।
- अब आपको अपने काम के लिए समय और अपनी सैलेरी निर्धारित करना है।
- आपको अपना काम समय पर पूरा करना है।
- अपने काम की quality पर ध्यान दें।
- अपने ग्राहको से अच्छा व्यवहार करें।
Freelancing से पैसे कमाए
Freelancing पर काम करने के लिए आपको किसी भी ऑफिस में जाने की जरूरत नही है। क्योकि Freelancing के जरिये आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। बस आपको करना यह है की Freelancing पर जॉब देने वाली वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाना है, और अपनी स्किल के अनुसार जॉब करना है। आपको आपके काम के अनुसार पैसे मिल जाएंगे। इस तरह आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
अगर आपको अभी तक पता नही है की आप कौनसा काम करके पैसे कमा सकते है। तो आपको नीचे कुछ स्किल्स दिये गए है। जिन्हे सीख कर आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
- General Virtual Assistant
- Content Writing
- Editing and Proofreading
- Social Media Management
- Social Media Marketing
- Customer Service
- Transcription
- Email Work
- Video Scriptwriter
- Graphic Design
- Photo Thumbnail & Logo Design
भारत की 5 Freelancing वेबसाइट जिनसे आप एक अच्छे पैसे कमा सकते है।
- Chegg India
- Freelance India
- Freelancer
- The Flexiport
- Dream Starts
Freelancing Se Paise Kamane Ke Tarike
फ्रीलांसर बनकर आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते है यहां पर हम आपको कुछ प्रमुख तरीके बता रहे है जिनसे आप अच्छे पैसे कमा सकते है। तो आइये जानते है फ्रीलांसर बनकर पैसे कमाने के बेस्ट तरीके कौनसे है।
ब्लॉगिंग करके
अगर आप ब्लॉगर है तो आप ब्लॉगिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको लोगो के लिए फ्रीलांसर बनकर ब्लॉगिंग करना होगा फिर आप लाखों रुपए कमा सकते है।
पैसे कमाने के लिए आपको ब्लॉगिंग की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए फिर आप Freelancer.com पर जाकर अपने आपको एक Blogging Freelancer रजिश्टर कर सकते है अब यहां से आपको बहुत से ब्लॉगर आपको ब्लॉगिंग के कार्य देंगे जिनसे आप अच्छे पैसे प्राप्त कर सकते है।
Blogging Work : ब्लॉगिंग वैसे तो एक बहुत लंबा चौड़ा काम है लेकिन इसमें कुछ प्रमुख कार्य कंटेंट राइटिंग, ब्लॉग को मैनेज करने और उसका SEO करना आदि है। इन्हे अच्छे से करके आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते है।
Content Writing Se Paise Kamaye
अगर आप अच्छा लिख सकते है तो फिर ये कला आपके लिए करियर का विकल्प साबित हो सकती है। Content Writer का काम आप Freelancer बनकर कर सकते है। या फिर आप किसी का काम लेकर Freelancer के तहत लोगो से करवा सकते है। आप अपनी लिखने की कला से पैसे कमाने के लिए Freelancer.com पर अपने आपको एक कंटेट राइट फ्रीलांसर रजिस्टर करना होगा।
अब आपको Freelancer.com से कंटेंट लिखने का काम मिल जाएरगा यदि आपका कंटेंट अच्छा है तो आप अच्छा खासा चार्ज ले सकते है। आपको बता दें की पर वर्ड के अनुसार आपको 5 पैसे से लेकर 10 रुपए फारवर्ड तक पैसा मिल सकता है।
अगर आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट गूगल पर अच्छा रैंक करता है तो इससे आपको अच्छी कमाई हो सकती है। आपका आर्टिकल जितना अधिक रैंक करेगा आपको उतनी ही अधिक कमाई होगी।
Video Editing Se Paise Kamaye
अगर आपको वीडियो एडिटिंग आती है तो आप लोगो के वीडियो को एडिट करके भी अच्छा खासा पैसा ले सकते है आपको कितना पैसा मिलेगा ये आपके द्वारा एडिट किए गए विडियों की क्वालिटी पर निर्भर करता है। इसके लिए आप लोगो का काम लेकर Freelancer के तहत अन्य विडियों एडिटर से भी कार्य करवा सकते है।
घर बैठे पैसे कमाने की जानकारी मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here
आपके सवालों के जवाब
Q.1 फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें?
सबसे पहले आपको Freelancing Skil सीखना है और किसी Freelancing पर रजिस्टर करना है, अपनी प्रोफाइल बनाना है अब आपकी फ्रीलांसिंग शुरू हो जायेगी।
Q.2 Freelancing से पैसे कौन कमा सकता है?
Ans : Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपको डिजिटल स्किल आनी चाहिए। अगर आपको डिजिटल स्किल आती है। तो आप Freelancing पर प्रोफाइल बनाकर पैसे कमा सकते है।
Q.3 Freelancing से महीने के कितने रुपये कमा सकते है?
Ans : Freelancing से हर महीने 30-40 हजार रुपये कमा सकते है।
Q.4 Freelancing Se Paise Kaise Kamaye?
Ans : Freelancing से पैसे कमाने के तरीके व संपूर्ण जानकारी ऊपर स्टेप बाय स्टेप दी गई है।