Bank IFSC Code Kaise Pata kare, अपने बैंक का IFSC Code आपको नहीं पता तो ऐसे करें चेक
Bank IFSC Code Kaise Dekhe, आईएफएससी कोड कैसे चेक करे
Bank IFSC Code Kaise Pata kare, अपने बैंक का IFSC Code आपको नहीं पता तो ऐसे करें चेक
Bank IFSC Code Kaise Pata kare, Bank IFSC Code Kaise Dekhe, SBI Bank IFSC Code Kaise Dekhe, PNB Bank IFSC Code Kaise Dekhe, Online Bank IFSC Code Kaise Dekhe, Bank IFSC Code Online Check, #SearchDuniya
आज का ये आर्टिकल सभी बैंक खाता धारकों के लिए बहुत काम का होने वाला है यदि आप इस लेख मे दी गई जानकारी को आखिर तक नहीं समझते है तो आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि आपको अपने बैंक खाते से जुड़ी खास जानकारी होना बहुत जरूरी है जैसे की बैंक शाखा के IFSC Code क्या है। बहुत से खाताधारक पाने खाते में ऑनलाइन पैसे लेना चाहते है या भेजना चाहते है लेकिन IFSC Code पता नहीं होने के कारण उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लेकिन आपको IFSC Code की समस्या का सामना इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इस लेख में हम आपको घर बैठे अपने बैंक के IFSC Code कैसे देखें की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है इसलिए आप आईएफसी कोड क्या है और यह कैसे काम करता है। ये समझने के लिए नीचे लेख पढ़ें।
IFSC CODE क्या है?
भारत देश में बहुत से बैंक है और प्रत्येक बैंक के अलग अलग कोड होते है जो भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा दिया जाता है जिसकी सहायता से कस्टमर उस code के माध्यम से पैसों का लेन देन कर सकें। सभी बैंकों का शुरुआती लेटर कैपिटल में होता है और पांचवा अक्षर जो 0 से शुरू होता है इसके बाद लास्ट का 6 अंक बैंक ट्रांसफर सकता है।
सभी बैंकों का आईएफसी कोड 11 डिजिट होता है जिसमें पहले 4 अंक का बैंक नाम से शुरू होता है और बीच में नंबर लिखा जाता है और लास्ट में सिक्स अक्षर का अल्फार्ड नंबर होता है जैसे : RATN0000390, KKBK0005702
जब हम ऑनलाइन पैसे भेजते है या प्राप्त करते है तो उस समय कोड की जरूरत होती है यह कोड बैंक ब्रांच लोकेशन होता है इससे हम ये चेक कर पाते है की पैसा सही बैंक अकाउंट में भेजा जा रहा है या प्राप्त किया जा रहा है।
हमारे ऑफिशियल टेलीग्राम से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here
Bank IFSC Code Kaise Pata kare
बैंक का IFSC Code कैसे पता करे: आपको बता देन की बैंक आईएफसी कोड पता कने के कई सारे तरीके है। यदि आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है तो आप ऑनलाइन घर बैठे अपनी बैंक ब्रांच के आईएफसी कोड पता कर सकते है। आइये जानते है अपने बैंक के आईएफसी कोड कैसे चेक कर सकते है।
- ऑनलाइन देख सकते है
- बैंक खाते की पासबुक में देख सकते है
- चेक बुक में देख सकते हैं
- इंटरनेट बैंकिंग से पता कर सकते है
- बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता कर सकते है
- आप बैंक ब्रांच जाकर ले सकते है
- इन सभी तरीकों से आप किसी भी बैंक के IFSC Code पता कर सकते है इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी।
Account Number Se IFSC Code Kaise Pata Kare
अकाउंट नंबर से आईएफएससी कोड कैसे चेक करे, Account Number Se Branch Kaise Pata Kare आप अपने अकाउंट नंबर से आईएफएससी कोड निकाल सकते है इसके लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले आपको मोबाइल फोन में गूगल ओपन करना है।
- अब आपको सर्च बार में Ifsc code.com सर्च करना है।
- अब Find IFSC code by Account Number पर क्लिक करें।
- इसके बाद Bank नाम चयन करे।
- अपना बैंक अकाउंट का First 5 आंक नंबर डाले।
- सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी ब्रांच का नाम और Address दिखाई देगा, यहाँ से आप अपने बैंक Branch नाम पर क्लिक करें, और यहां से IFSC Code देख सकते है।
IFSC Code Ke Fayde, आईएफएससी कोड से क्या फायदे होते है
- IFSC Code के फायदे निम्न प्रकार से है,
- IFSC Code से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सही बैंक अकाउंट में कर सकते है।
- IFSC Code से किसी भी राज्य से पैसा मंगा सकते हैं।
- IFSC Code ऑनलाइन बैंकिंग को सुरक्षित बनाता है।
- IFSC Code से पैसे किसी गलत अकाउंट में जाने से रोकता है।
- इससे RBI को सभी बैंकिंग लेनदेन पर नज़र रखने में मदद मिलती है।
आपको फ्री मोबाइल योजना का मैसेज नहीं आया तो क्या करें जानिए – क्लिक करें
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की दूसरी लिस्ट में नाम देखने के लिए यहां – क्लिक करें
IFSC कोड कैसे निकले?
IFSC कोड को आप ऑनलाइन निकाल सकते है.
IFSC कोड कैसे चेक करें?
IFSC कोड को आप बैंक डायरी से या ऑनलाइन चेक कर सकते है.