ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Latest News

Hollywood Movies In Cinemas: सितंबर में हॉलीवुड की ये फिल्में हो रही है रिलीज, मनोरंजन की नहीं होगी कोई कमी

Upcoming Hollywood movies in September 2023

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Hollywood Movies In Cinemas: सितंबर में हॉलीवुड की ये फिल्में हो रही है रिलीज, मनोरंजन की नहीं होगी कोई कमी

Hollywood movies in September 2023 सबसे पहले तो आप सभी क बता दे की सितंबर में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है जिनका दर्शकों को काफी इंतजार है. सितम्बर में शाह रुख खान की जवान प्रभास की सालार सही कई हॉलीवुड फिल्में रिलीज होंगी. ऐसे में सितंबर महिना आपके लिए फुल मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. आइये जानते है कौनसी फिल्म कब होगी रिलीज

सितंबर आपके लिए फुल मनोरंजन वाला है क्योंकि इसमें कई महत्वपूर्ण हॉलीवुड फिल्में और फ्रेंचाइजी रिलीज होने जा रही हैं. इनमें बायोपिक, एक्शन, हॉरर, ड्रामा, हर तरह के जॉनर की फिल्में शामिल हैं. यहां पर आपको पूरी लिस्ट बताते है.

गोल्डा

1 सितंबर रिलीज होने वाली गोल्डा इजरायली प्रधानमंत्री गोल्डा मियर की बायोपिक है. हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेलेन मिरेन ने गोल्डा का किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी 1973 में हुए योम किप्पूर युद्ध के 19 दिनों में दिखायी गयी है, जब गोल्डा को अपनी लीडरशिप का सबसे मुश्किल वक्त देखना पड़ा था और कुछ कड़े फैसले लेने पड़े थे.

द इक्वेलाइजर 3 (The Equalizer 3)

Equalizer Franchise की तीसरी फिल्म है जो की 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. डेंजिल वाशिंगटन एक्स स्पाइ रॉबर्ट मैककॉल के किरदार में नजर आएंगे. एंटनी फुकुआ निर्देशित इक्वेलाइजर में डेंजिल एक ऐसे किरदार में नजर आते हैं, जो दूसरों को बचाने के लिए माफिया से टकरा जाता है.

म्यूटेंट मेहम (Mutant Mayhem)

निन्जा टर्टल्स के एक्शन से भरपूर एनिमेशन फिल्म 1 सितंबर को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज हो रही है. इस बार निन्जा टर्टल्स न्यूयॉर्क के लोगों का दिल जीतने के लिए कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिससे वो हीरो बन जाएं. इसी क्रम में वो रहस्यमयी क्राइम सिंडिकेट को खत्म करने निकलते हैं. इसमें उनकी मदद एप्रिल ओ नील करता है.

अ हंटिंग इन वेनिस (A Haunting in Venice)

अ हॉन्टिंग इन वेनिस सुपरनेचुरल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. माइकल ग्रीन ने पटकथा लिखी है, जबकि केनेथ ब्रानघ ने इसका निर्देशन और सह निर्माण किया है. यह फिल्म अगाथा क्रिस्टी (Agatha Christie) के नॉवल हैलोवीन पार्टी पर आधारित है. फिल्म बड़े पर्दे पर 15 सितंबर 2023 को रिलीज की जाएगी.

डम्ब मनी (Dumb Money)

डम्ब मनी 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में सेथ रोजन, पीट डेविडसन, विंसेंट डी’ऑनफ्रियो, अमेरिका फेरेरा, निक ऑफरमैन, एंथनी रामोस, सेबेस्टियन स्टेन और शैलेन वुडली भी शामिल हैं. क्रेग गिलेस्पी ने निर्देशिन किया है, जबकि लॉरेन शूकर ब्लम और रेबेका एंजेलो ने फिल्म लिखी है. यह बेन मेजरिच की किताब “द एंटीसोशल नेटवर्क” पर आधारित है.

माय बिग फैट ग्रीक वेडिंग 3 (My Big Fat Greek Wedding 3)

इस फ्रेंचाइजी फिल्म के दो भाग आ चुके हैं और अब तीसरा पार्ट 22 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. पहली फिल्म 2002 में आयी थी, जबकि दूसरी 2016 में रिलीज हुई थी.

पॉ पैट्रोल द माइटी मूवी (Paw Patrol- The Mighty Movie)

यह एनिमेशन फिल्म 29 सितम्बर को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म एनिमेटेड किड्स सीरीज पॉ पैट्रोल पर आधारित है. ये शो सबसे पहले 2013 में निकलोडियोन पर आया था. सीरीज में रायडर और उसकी टीम के कारनामे दिखाये जाते हैं, जो कुत्तों को बचाते हैं.

द क्रिएटर (The Creator)

साइ फाइ फिल्म 29 सितम्बर को रिलीज होगी. फिल्म कहानी के केंद्र में जोशुआ है, जो पूर्व स्पेशल फोर्स एजेंट है. लापता पत्नी की तलाश में उसे कई खतरों का सामना करना पड़ता है. जॉन डेविड वॉशिंगटन ने जोशुआ का किरदार निभाया है.

Important Links

King Of Kotha Movie Download
Click Here
Dream Girl 2 Movies Free Download
Click Here
Gadar 2 Movie DownloadClick Here
OMG 2 Movie DownloadClick Here
Jawan Movie DownloadClick Here
Join TelegramClick Here

Disclaimer

इस लेख में आपको सितंबर 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी ऑनलाइन गूगल सर्च, सोशल मिडिया आदि से एकत्रित करके दी गई है searchduniya.in इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर कोई दावा नहीं करती है. आपको अधिक जानकारी के लिए गूगल सर्च करके अच्छे से पूरी जानकारी व लेटेस्ट अपडेट जरुर चेक कर लेना है.

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button