10 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना शुरू, जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर होगा कैंप का आयोजन
10 अगस्त 2023 से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के शिविरों का आयोजन
10 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना शुरू, जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर होगा कैंप का आयोजन
राज्य के सभी नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, अशोक गहलोत सरकार ने 10 अगस्त 2023 से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के कैंप शुरू कर रही है। अब राजस्थान में चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन व इंटरनेट दिया जाएगा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि योजना के तहत जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 6 शिविर तो वहीं, 22 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लाभार्थी को शिविर में अपने साथ कुछ दस्तावेज भी लाने आवश्यक है। जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना अनिवार्य होगा। अध्ययनरत छात्रायें अपने साथ आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड, विधवा नारी को पीपीओ साथ की आवश्यकता है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी किया जाएगा। पोर्टल पर लाभार्थी का जनाधार नंबर डालकर उसके विवरणों को सत्यापित किया जायेगा, सत्यापित होने की दशा में लाभार्थी द्वारा अपने साथ लाये गये मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जायेगा।
आपको फ्री मोबाइल फोन की सूचना मोबिलर पर लेने के लिए अभी ऑफिशियल टेलीग्राम जॉइन करें
इसके पश्चात लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिये जाएंगे। इसके बाद लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम का एवं डाटा प्लान का चयन करेगा, साथ ही मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन करेगा। इसके बाद फॉर्म सहित अंतिम काउंटर पर जायेगा जहां उपस्थित कार्मिक उसके फॉर्म में अंकित सूचनायें एवं लाभार्थी द्वारा प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज एवं अपलोड करेगा।
इसके बाद लाभार्थी के फोन में पहले इंस्टॉल किये गये ई-वॉलेट में राज्य सरकार द्वारा कुल 6800 रुपये हस्तांतरित कर दिये जायेंगे। इस राशि की सहायता से लाभार्थी अपने द्वारा चयन किए गए मोबाइल फोन तथा सिम प्राप्त कर सकेगा। यहां राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रुपये मोबाइल फोन के लिए और 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिये दिये जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा अप्रैल 2024 एवं अप्रैल 2025 में भी इंटरनेट हेतु प्रति वर्ष 900 रुपये हस्तांतरित करेगी। लाभार्थी को शिविर में आते समय उसके जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर वाला मोबाइल उसके साथ लाना अनिवार्य होगा। अगर किसी लाभार्थी का मोबाइल नंबर बदल गया है तो वह शिविर में आने से पूर्व ई-मित्र पर जाकर अपने जनाधार में अपना नया नंबर दर्ज करवा लें।
ये भी पढ़ें
आपको फ्री मोबाइल मिलेगा या नहीं लिस्ट में नाम चेक करें
कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेज वाले छात्रों को मोबाइल कैसे मिलेगा जानिए