फेसबुक फ्रेंड को अनब्लॉक (Unblock) कैसे करें, Search Duniya
Facebook Par Block Unblock Kaise Kare, किसी friends को Facebook Block और Unblock कैसे करे
फेसबुक में फ्रेंड को अनब्लॉक (Unblock) कैसे करें, Search Duniya
हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको फेसबुक में फ्रेंड को अनब्लॉक (Unblock) कैसे करें के बारें में विस्तार से जानकारी देंगे तो आप इस लेख को आखिर तक पढ़ें। इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के बाद आप किसी friends को Facebook Block और Unblock कैसे करे इसके बारें मे अच्छे से समझ जाएंगे। तो आइये जानते है।
Facebook Par Block Unblock Kaise Kare
फेसबुक दुनिया का बहुत फेमस व बड़ा सोशल नेटवर्क है, Facebook की सहायता से आप हर रोज नए नए लोगो से जुड़कर उनसे बातें कर सकते है। व उनके साथ जुड़ सकते है। जब हम फेसबुक में कई बार बिना जाने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट को एक्सेप्ट करते है तो हमें कई बार कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हम उन फ्रेंड को ब्लॉक कर देते है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की हम किसी के बदले किसी और को ब्लॉक करने के बाद उसे अनब्लॉक कैसे करें तो ये दोनों ही ऑप्शन आपको मिल जाते है। अगर आप भी ये जानने के लिए उत्सुक है की फेसबुक में फ्रेंड को अनब्लॉक कैसे करे तो आइये स्टार्ट करते है। यह भी पढ़ें – गूगल मैप (Google Map) से रास्ता कैसे पता करे
फेसबुक पर अनब्लॉक करने हेतु टिप्स
Facebook में Friend को अUnblock करने के लिए दो विकल्प होते है जो की इस प्रकार है।
- फेसबुक मोबाइल एप
- फेसबुक की वेबसाइट
Facebook Mobile App, फेसबुक मोबाइल एप पर
फेसबुक में मोबाइल एप के द्वारा अनब्लॉक करने के लिए फेसबुक एप में अपनी फेसबुक आईडी को खोल लेना है। अब दिखाई दे रही थ्री लाइन पर क्लिक करे, अब account settings पर क्लिक करने के बाद आपको ब्लॉकिंग (Blocking) का विकल्प दिख जाएगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी, जिनको आपने पहले ब्लाक (Block) किया हुआ है, आपको जिसको अनब्लॉक करना है बस उसके सामने अनब्लॉक (Unblock) पर क्लिक करना है। इस प्रकार से वह अनब्लॉक होगा। यह भी पढ़ें – मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम कैसे सही करे
Facebook Website Se, फेसबुक की वेबसाइट पर
अगर आप अपने फेसबुक में फ्रेंड को अनब्लॉक वेबसाइट पर जाकर करना चाहते है तो इसके लिए यहां बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें। सबसे पहले Facebook Website को अपने मोबाइल या कम्प्युटर मे openकरें। अब आपको अपनी फेसबुक आई डी लॉग इन कर लेनी है। इसके बाद आपको Facebook की Settings में जाना है। अब आपको यहां पर ब्लॉकिंग (Blocking) का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने Next Page खुलेगा। यहां पर आपको ब्लॉक किये गए सभी Friends की List दिखाई देगी। आप जिसे अनब्लॉक (Unblock) करना चाहते है, उसके सामने Unblock के विकल्प पर क्लिक करते ही वो (Unblock) हो जाएगा। तो इस प्रकार आप किसी friends को Facebook Block और Unblock कर सकते है। यह भी पढ़ें – कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है
निष्कर्ष: आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको फेसबुक में फ्रेंड को अनब्लॉक (Unblock) कैसे करें इसके विषय में विस्तार से जाना है, अगर आपको इस लेख से अच्छा नॉलेज व जानकारी मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
हमारे पोर्टल SearchDuniya.In पर आप हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिट कर सकते है।
ये भी पढ़ें – कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे
ये भी पढ़ें – डेली सरकारी जॉब की अपडेट यहां से देखें
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े
ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़े | Click Here |
Search Duniya Home | Click Here |