ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career

कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है, Search Duniya

कंप्यूटर में हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करे, Hard Disk Partition क्या है

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है, Search Duniya

हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है, Search Duniya के बारें मे विस्तार से बताएँगे ताकि आपको पूरी जानकारी अच्छे से समझ मे आ सके। इसलिए आप इस लेख को आखिर तक पूरा पढ़ें।

ताजा अपडेट के लिए Telegram Join करें – Click Here

कंप्यूटर में हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करें

हार्ड डिस्क कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग होता है, इसका प्रयोग डेटा स्टोर करने में किया जाता है, हमारे द्वारा जो भी डाटा स्टोर किया जाता है, वह हार्ड डिस्क मे सेव हो जाता है और जब तक हम उसको डिलीट नहीं करते तब तक वह डाटा कंप्यूटर मे सेव रहता है, कम्प्यूटर में डाटा को सुरक्षित तरीके से रखने के लिए कंप्यूटर में हार्ड डिस्क पार्टीशन किया जाता है, पार्टीशन का अर्थ है, कि एक हार्ड डिस्क को कई भागों में विभाजित करना और प्रत्येक भाग को अपना अलग नाम देना। इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition करने के विषय में विस्तार से समझाया गया है।

यह भी पढ़ें – गूगल मैप (Google Map) से रास्ता कैसे पता करे

हार्ड डिस्क क्या है

कंप्यूटर या लैपटॉप मे डाटा स्टोर करने के लिए हार्ड डिस्क का प्रयोग किया जाता है, इसके माध्यम से आप अपना डाटा कंप्यूटर या लैपटॉप मे आसानी से स्टोर कर सकते है व कभी भी अपनी जरूरत के अनुसार इसका उपयोग कर सकते है। यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।

हार्ड डिस्क पार्टीशन क्या है?

जब आप बाजार से कोई हार्ड डिस्क खरीदते है, तो वह केवल एक यूनिट होती है, उस हार्ड डिस्क को हम कई भागों में विभाजित करते है, जिससे अलग-अलग डिस्क में डाटा रखा जाता है, इसे हम हार्ड डिस्क पार्टीशन कहते है।

यह भी पढ़ें – मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम कैसे सही करे

हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करे?

  • हार्ड डिस्क पार्टीशन करने के लिए आपको डेस्क टॉप पर माई कंप्यूटर के आइकन पर राईट क्लिक करना होगा इसके बाद आपको Manage पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको disk Management पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको जिस ड्राइव का पार्टीशन करना है, उस पर राईट क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने shrink Volume का आप्शन आ जायेगा, इस पर क्लिक करना है, अब आप से पूछा जाएगा की आप कितने GB का भाग अलग करना चाहते है, 1024mb = 1GB के बराबर होता है, आप अपनी इच्छा के अनुसार 1024 से गुणा करके पार्टीशन सेट कर सकते है, आपको यदि 10GB का पार्टीशन करना है, तो आपको 1024 x 10 = 10240 डालना है।
  • अब आपको अमाउंट में 10240 डालना है और नीचे दिए गए shrink बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने पर इसकी प्रोसेस शुरू हो जाएगी, इस प्रोसेस में 1-2 मिनट का समय लगेगा, अब आपको नीचे एक unallocated volume दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है और फिर new simple volume पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने Next का बटन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है, अब आपके सामने जितनी बार next आये आपको क्लिक करना है, लाभ में Finish पर क्लिक करना है, इस पर क्लिक करने के बाद वह ड्राइव फॉर्मेट होना शुरू हो जाएगी फॉर्मेट के बाद ड्राइव पार्टीशन हो जाएगी। इस प्रकार से आप हार्ड डिस्क पार्टीशन कर सकते है।

निष्कर्ष: आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है, Search Duniya इसके विषय मे जानकारी प्रदान की है इसलिए इस पोस्ट से आपको कुछ मदद जरूर मिली होगी।

हमारे पोर्टल SearchDuniya.In पर आप हर रोज करियर से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिट कर सकते है।

ये भी पढ़ें – कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे

ये भी पढ़ें – डेली सरकारी जॉब की अपडेट यहां से देखें

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

ताजा अपडेट और करियर की जानकारी के लिए टेलीग्राम चेनल से जुड़ेClick Here
Search Duniya HomeClick Here

ताजा अपडेट यहां देखें - Click Here
whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button