Patwari Kaise Bane, पटवारी बनने की योग्यता, सैलरी, भर्ती प्रक्रिया सबकुछ देखे
पटवारी कैसे बनें, Patwari Ki Taiyari Kaise Kare यहाँ जानिए सबकुछ
Patwari Kaise Bane, पटवारी बनने की योग्यता, सैलरी, भर्ती प्रक्रिया सबकुछ देखे
SearchDuniya.In |
पटवारी बनने के लिए योग्यता, पटवारी की तैयारी कैसे करें, Patwari की सैलरी कितनी होती है, पटवारी क्या होता है, आदि की पूरी जानकारी आप इस पोस्ट मे पढ़ सकते है।
Patwari Kaise Bane पटवारी राजस्व विभाग का एक अधिकारी होता होता है। पटवारी की नियुक्ति अधिकतर गाँवो मे की जाती है। Patwari के अधीन एक या एक से अधिक गाँव या क्षेत्र होते है। अगर आप भी पटवारी बनना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढे इसमे बताया गया है की आप पटवारी कैसे बन सकते है, इसके लिए योग्यता क्या है, आपको पटवारी के तैयारी कैसे करनी है पूरी जानकारी बताई गई है। दोस्तो सरकारी नौकरी की तैयारी तो बहुत से लोग करते है लेकिन कुछ ही सरकारी नौकरी लग पाते है, ऐसा इसलिए है क्योंकि आज के समय मे Sarkari Naukari के लिए प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक बढ़ गई है। आपको बता दे की सरकारी नौकरी लाग्ने के बाद बहुत सी सुविधाए प्रदान की जाती है। इसलिए हम आपको बटवारी कैसे बने इसकी पूरी जनकरी बता रहे है।
जो छात्र नए है ओर सरकारी नौकरी के तैयारी शुरू कर रहे है उनके मन मे ये सवाल आते है की सरकारी नौकरी कैसे लगते है, इसके लिए योग्यता क्या है, चयन कैसे किया जाता है, तैयारी कैसे करे, तो इन सभी सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट मे बताए गए है।
Patwari Kaise Bane, पटवारी कैसे बनें
सभी राज्यो मे पटवारी की भर्ती निकली जाती है जिसके तहत Patwari का चयन किया जाता है, इसके लिए लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी लिया जाता है, परीक्षा मे सभी विषयो के प्रश्न पूछे जाते है जिसका आप आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखे। आप इस परीक्षा मे जीतने अधिक अंक प्राप्त करते है उसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट मे आता है तो आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करके ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।
Patwari Kya Hota Hai, पटवारी क्या होता है
Patwari राजस्व विभाग का सरकारी अधिकारी होता है, जो की आय, जाति प्रमाण पत्र, बनने के साथ जमीन की नापजोक भी करता है। पटवारी की नियुक्ति तहसील मे की जाती है जिसे विशेष क्षेत्र सोंपा जाता है, जिसमे जमीन से जुड़ी सभी समस्याओ को सुलझाने की ज़िम्मेदारी पटवारी की होती है। Patwari ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के स्वामित्व के सभी रिकॉर्ड रखता है। पटवारी को ग्राम लेखाकार या लेखपाल व सभी राज्यो मे अलग-अलग नामो से जाना जाता है।
पटवारी भर्ती से जुड़ी जानकारी
परीक्षा का नाम | पटवारी |
परीक्षा का माध्यम | ऑफलाइन |
भर्ती की श्रेणी | राज्य सरकार |
परीक्षा का प्रकार | राज्य स्तर की परीक्षा |
योग्यता | भारतीय नागरिकता और ग्रेजुएट, 12वीं |
वेतनमान | 5200 रु. – 20,200 रु. प्रति माह |
Patwari Ke Liye Yogyata, पटवारी बनने के लिए योग्यता
दोस्तो पटवारी बनने के लिए कुछ योग्यताओ को पूरी करनी होती है। जैसे की अगर आप Patwari के लिए आवेदन करते है तो आप 12वीं पास होने आवश्यक है, तथा इसके साथ ही उसके पास कम्प्युटर कोर्ष करने का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है, उसे कम्प्युटर का नॉलेज होना जरूरी है।
पटवारी बनने के लिए आयु सीमा
Patwari Kaise Bane अगर आप पटवारी बनना चाहते है तो आपकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए सभी राज्यो मे आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट भी प्रदान की जाती है, यह छूट अलग-अलग होती है, इसके लिए विभाग का आधिकारिक नोटीफेकेश्न देख सकते है।
पटवारी का वेतन कितना होता है
अगर हम पटवारी पद के वेतन की बात करें तो यह 5,200 से लेकर 20,200 रुपए तक निर्धारित है ओर इन्हे कई प्रकार के भत्ते भी दिये जाते है।
Patwari Ki Taiyari Kaise Kare
पटवारी परीक्षा की तैयारी कैसे करें- किसी भी परीक्षा के तैयारी करने के लिए आप नीचे बताई गई कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखे जो की आपको परीक्षा की सफल तैयारी ओर परीक्षा पास करने मे सहायक होती है।
- किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको यह जानना आवश्यक होता है की परीक्षा का प्रारूप क्या है ओर परीक्षा का सिलेबस क्या है।
- पिछले वर्षो के पेपर चेक करे ओर मॉडल पेपर हल करे जिससे आपको यह अनुमान होता है की परीक्षा मे किस लेवल के ओर कैसे प्रश्न पूछे जाते है।
- पटवारी परीक्षा के बेहतर तैयारी के लिए पूरे सलेबास को ध्यानपूर्वक पढे ओर अपनी तैयारी रेगुलर रखे।
- हमेशा टेस्ट देते रहे जिससे आपको परीक्षा के समय ओर अपनी तैयारी की सही जानकारी होती रहेगी।
- पटवारी परीक्षा मे बेठने से पहले सभी आवश्यक सामग्री जो आपको पेपर हल करते समय चाहिए वो पूरी लेकर जाए।
- परीक्षा मे समय का विशेष ध्यान रखे।
- Patwari Pariksha मे निगेटिव मार्क्स का विशेष ध्यान रखे।
पटवारी के कार्य क्या होते है
जैसे ही कोई पटवारी बनता है तो उसके ऊपर बहुत सी जिम्मेदारियाँ आती है। ऐसे ही पटवारी के पास भी बहुत से कार्य होते है जैसे की Patwari राजस्व विभाग का अधिकारी होता है। अगर पटवारी की नौकरी गाँव मे लगती है तो उसके अधीन एक या एक से अधिक गाँव हो सकते है उन सभी गाँवो की जमीन की पूरी जानकारी Patwari के पास होती है।
- Patwari के पास पूरे गाँव की भूमि का रिकॉर्ड होता है।
- गाँव मे जो जमीन बेची जाति है या खरीदी जाती है उसकी जानकारी भी पटवारी के पास होती है।
- पटवारी किसी जमीन को एक-दुसरे के नाम करने का कार्य भी करता है।
- गाँव मे कोई आपदा या महामारी आती है तो पटवारी सरकार को उसके बारें मे जानकारी देता है ओर लोगो को फायदा पहुँचाता है।