Ration Card अचानक से बादल गए राशन के नियम, अब नहीं मिलेगा मुक्त गेंहू देखें खबर
Ration Card New Rules
Ration Card अचानक से बादल गए राशन के नियम, अब नहीं मिलेगा मुक्त गेंहू देखें खबर
राशन कार्ड एक बहुत ही उपयोगी दस्तावेज़ होने के साथ साथ कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में विशेष भूमिका निभाता है। राशन कार्ड की बदोलत गरीबों को फ्री राशन, मुक्त गेंहू, चावल, दाल, आदि समान मिलता है। आपको बता दें की पिछले सालों से इसका लाभ दिया जा रहा है। आपको बता दे की इसके चलते राशन कार्ड के नियम भी बादल दिये गए है आइये जानते है क्या है नियम और किया किया गया बदलाव।
Ration Card New Rules
भारत में निवास करने वाले सभी लोगों के लिए राशन कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है अब देश के गरीब लोग इससे जूसी कई योजनाओं का लाभ ले रहे है। गरीबों को विशेष फायदा मिलता है। सभी पात्र नागरिकों को फ्री राशन सरकार से मुहैया करवाया जा रहा है। राशन कार्ड की बदोलत ही राशन समान, अनाज आदि के साथ सरकारी योजनों का लाभ मिलता है। अभी कुछ बदलाव की खबरें भी सामने आ रही है।
सोशोल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है की सभी को राशन 1 जनवरी 2024 से राशन कार्ड पर मिलने वाले गेहूं बंद कर दिये है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश में गेंहू की कमी हो गई है या फिर सरकार हेंगु कम दे रही है या फिर गेंहू देना बंद कर दिया है। लेकिन इसकी आधिकारिक कोई पुष्टि नहीं की गई है।
1 जनवरी 2024 से दिल्ली में राशन कार्ड पर बड़े फायदे
देश के निवासियों के लिए राशन कार्ड धारक है तो अच्छी खबर है लेकिन उनके लिए भी अच्छी खबर है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। आप सभी को बता दें की देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले सभी निवासियों के लिए खुशखबरी है।
देश की राजधानी में निवास कर रहे लोग और उनके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप राशन की दुकान से आता और चने का दाल बिलकुल सरकार के द्वारा निर्धारित की गई कीमतों पर ले सकते है। इसके लिए आपको राशन कार्ड देने की आवश्यकता नहीं होगी।
आपको बता दें की केंद्रीय भंडार और दिल्ली के सरकारी राशन डीलर्स संघ के बीच पिछले 21 दिनों से एक एम ओ यू साइन हुआ है और इसके लिए दिल्ली में राशन की लगभग 2000 दुकान अब 10 किलो आटे की थैली 275 रुपये जबकि चना दाल 60 प्रति किलो पर आसानी से मिलेगा।
परिवार के सदस्यों के अनुसार ले आटा और चने का दाल
दिल्ली सरकारी राशन डीलर संघ के अध्यक्ष शिवकुमार जी ने बताया है की केंद्रीय भंडार के साथ जो अमु साइन हुआ है उसके तहत दुकानदार बल्क में आटा और चने की दाल नहीं दे पाएगा। परिवार के अनुयसर कोई भी व्यक्ति आटा और चने की दाल ले सकता है।
अब आप आवश्यकता के अनुसार 10 किलो या 20 किलो आटे की जरूरत के अनुसार ले सकते है शिवकुमार जी के मुताबिक डीलर्स जो दिल्ली के अंदर राशन दुकान चलाते हैं उनकी आय भी बढ़ेगी। अब राशन दुकानदार राशन की दुकान नहीं बल्कि किराना की दुकान के रूप में जाने जाएंगे।
Free Ration Latest News | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
ये खबर भी पढ़ें…..
नया राशन कार्ड किसका किसका बना है ऐसे चेक करें
राशन कार्ड नई सूची अभी अभी हुई जारी, सभी अपना नाम यहां से देखें