Movie Releasing March 2024, मार्च महीने में आने वाली सभी फिल्मों की लिस्ट देखें
Movie Releasing March 2024, मार्च महीने में रिलीज होने वाली फिल्में
Movie Releasing March 2024, मार्च महीने में आने वाली सभी फिल्मों की लिस्ट देखें
मार्च के पहले सप्ताह में आमिर खान के प्रोडक्शन की किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को खूब पसंद किया जा रहा है। दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म ‘कागज 2’ को भी मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। हां, मार्च के पहले शुक्रवार को रिलीज दो फिल्मों ‘दंगे’ और ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ को दर्शक पूरी तरह से नकार चुके हैं। इन फिल्मों के अलावा इस महीने एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं
फिल्म : शैतान ( 8 मार्च 2024)
अभिनेता आर माधवन की बतौर विलेन पहली हिंदी फिल्म ‘शैतान’ का ट्रेलर जब से लांच हुआ है, इस फिल्म के प्रति दर्शकों में खूब उत्साह देखा जा रहा है। यह फिल्म पिछले साल फरवरी में रिलीज गुजराती फिल्म ‘वश’ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन ने खुद कुमार मंगत पाठक और जियो स्टूडियो के साथ मिलकर निर्माण किया है। इस फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला की मुख्य भूमिकाएं हैं। राम गोपाल वर्मा की ‘भूत’ के बाद अजय देवगन हॉरर जॉनर में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।
फिल्म : तेरा क्या होगा लवली (8 मार्च 2024)
फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से पहले अभिनेता रणदीप हुड्डा रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ में नजर आएंगे। पहले ‘फेयर एंड लवली’ और उसके बाद ‘फेयर एंड अनलवली’ नाम से अरसे से बनती रही ये फिल्म दहेज और सांवले रंग जैसे मुद्दे पर आधारित हैं। इस फिल्म रणदीप हुड्डा पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ रंग रोगन कर सांवली की गई इलियाना डिक्रूज भी दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन बलविंदर सिंह जांजुआ ने किया है।
फिल्म : योद्धा (15 मार्च 2024)
निर्माता करण जौहर फिल्म ‘योद्धा’ के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं, इस फिल्म का प्रमोशन बहुत ही भव्य स्तर पर चल रहा है। यह फिल्म प्लेन हाईजैक की घटना पर आधारित एक्शन फिल्म है। इस फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी की मुख्य भूमिकाएं हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ है जिसमें योद्धा बनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा जान की बाजी लगाते दिख रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने किया है।
फिल्म : बस्तर द नक्सल स्टोरी (15 मार्च 2024)
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बाद इन दिनों अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में कमली के किरदार में वाहवाही लूटने वाली इंदिरा तिवारी भी मुख्य भूमिका में हैं। अमरनाथ झा लिखित इस फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। यह फिल्म एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है।
फिल्म : मडगांव एक्सप्रेस (22 मार्च 2024)
अभिनेता से निर्देशक बने कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म की कहानी बचपन के तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती हैं जो गोवा की यात्रा पर निकलते हैं। इस फिल्म में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी की मुख्य भूमिका है तो वहीं नोरा फतेही एक खास किरदार में नजर आएगी। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है।
फिल्म : स्वातंत्र्य वीर सावरकर (22 मार्च 2024)
स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर ‘ में रणदीप हुड्डा ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन भी रणदीप हुड्डा ने खुद ही किया है। फिल्म में रणदीप हुड्डा के अलावा अमित सियाल, अंकिता लोखंडे की मुख्य भूमिकाएं है। इस फिल्म को लेकर रणदीप हुड्डा काफी उत्साहित हैं।
फिल्म : क्रू (29 मार्च 2024)
महीने के आखिरी शुक्रवार को रिलीज हो रही दो फिल्मों में से एक फिल्म ‘क्रू’ क्राइम कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की तिकड़ी एयर होस्टेस बनी हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी एक खास किरदार में नजर आएंगे। इसका निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है। फिल्म में पहली बार करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी।
फिल्म : दो और दो प्यार (29 मार्च 2024)
फिल्म ‘दो और दो प्यार’ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति की मुख्य भूमिकाएं हैं। शीर्षा गुहा ठाकुरता की निर्देशक के रूप में यह पहली फिल्म है।