Dunki Movie First Review Out: सामने आया डंकी का पहला रिव्यू, क्रिटिक्स ने किया खुलासा
Dunki Movie Release Date

Dunki Movie First Review Out: सामने आया डंकी का पहला रिव्यू, क्रिटिक्स ने किया खुलासा
Dunki Movie की लेटेस्ट जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है। इस लेख के माध्यम से हम आपको डंकी मूवी फर्स्ट रिव्यू के बारें में बताने जा रहे है। शाहरुख खान की पठन और जवान मूवी काफी सुपर हिट फिल्में साबित हुई है इनके बाद अब खान की तीसरी सबसे हिट होने वाली मूवी डंकी की घोषणा हुई है। ये मूवी इस समय काफी सुर्खियों में है। इस मूवी की चर्चा के चलते हर रोज इसकी कई प्रकार की खबरें सामने आती है। ऐसे में बड़ी जानकारी ये है की फिल्म क्रिटिक्स ने इस फिल्म को देखा और फ़िल्म क्रिटिक्स ने इस फिल्म की प्रसंसा की गई है।
इस मूवी को बहुत से फिल्म दर्शक और शाहरुख खान के फैंस ने 5 स्टार तक दिए हैं। इस फिल्म की लोग काफी मजेदार और शानदार बता रहे है साथ ही फिल्म के हिट होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। डंकी मूवी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में बहुत से बड़े चेहरे कला दिखते हुये दिखाई देंगे। शाहरुख खान की पठान और जवान दोनों ही फिल्मों को दर्शकों के बहुत अधिक पसंद किया है। अब बारी डंकी की है इसलिए भी ये काफी रोचक बन गई है।
Dunki Movie First Review Out
फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म विशेषज्ञों और निर्मित आदि को दिखाई जाती है। इसका कारण बहुत ही स्पष्ट है। क्योंकि ऐसा करने से रिल्म को रिलीज होने से पहले ही विशेषज्ञों द्वारा फिल्म की सटीकतम टिप्पणी प्राप्त की जा सके। इसी प्रक्रिया के तहत डंकी फिल्म को रिलीज से पहले क्रिटिक्स को दिखाया गया। क्रिटिक्स ने अपना रिएक्शन भी प्रदान किया है। बहुत से कलाकार इस फिल्म की तारीफ कर रहे है। साथ ही फिल्म के सुपर हिट होने का दावा कर रहे है।
Dunki First Review पे मुकेश छाबड़ा का रिएक्शन
मुकेश छाबड़ा बॉलीवुड के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर हैं, उन्होने कई बेस्ट फिल्मों की कास्टिंग की है। वह भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल थे। फिल्म देखने के बाद उन्होंने भी अपना रिएक्शन प्रदान किया है। मुकेश छाबड़ा ने इस फिल्म को काफी पसंद बताई है। और उन्होने ये भी कहां की दर्शक इस फिल्म को सदियों तक याद रखेंगे। शाहरुख खान की ये बहुत ही बेहतर फिल्म होने वाली है।
Dunki Movie Release Date में कंफ्यूजन
डंकी मूवी फर्स्ट रिव्यू आने के बाद इस फिल्म की चर्चा सभी के मुख पर आ गई है। वही लोग इस मूवी के रिलीज डेट को लेकर कन्यूज्न में है। पहले इस फिल्म को 21 दिसंबर को रिलीज किया जाना था। एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं एक दूसरी रिपोर्ट में इस मूवी को लेकर बताया जा रहा है की ये फिल्म 22 दिसंबर के बाद रिलीज होगी। कुछ रिपोर्टर्स में ऐसे भी दावा किए जा रहे है की यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज की जा सकती है। हालांकि इस फिल्म को रिलीज का कन्फ़्यूजन बना हुआ है। क्या यह 22 दिसंबर को ही रिलीज होगी।
ये भी देखें – Dunki OTT Release: शाहरुख खान की ‘डंकी’, जियो सिनेमा पर होगी रिलीज, इतने करोड़ में बिके डिजिटल राइट्स
ये भी देखें – Salaar OTT Release Date: प्रभास की ‘सालार’, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज